BPL सर्वे-कार्य में देरी-3 कर्मचारी निलंबित-2 बर्खास्त
बीपीएल सर्वेक्षण का कार्य धीमा होने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पटवारी सहित कर्मचारी निलंबित।
उज्जैन । मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में चल रहे बीपीएल सर्वेक्षण का कार्य धीमा होने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए एक पटवारी, दो नगर निगम कर्मचारी निलंबित, दो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को बर्खास्त करने के निर्देश दिए।
अधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि शहर में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे लोगों की सूची का सर्वेक्षण कार्य चल रहा है। 54 वार्डों में पटवारी के साथ शिक्षक और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सर्वेक्षण के लिये लगाये गये हैं। सर्वेक्षण का कार्य अत्यधिक धीमा होने पर आज कलेक्टर आशीष सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए लापरवाही से कार्य करने पर पटवारी अंजु राजावत, नगर निगम के कर्मचारी राजेश घावरी और श्याम कोली को निलंबित करने के निर्देश दिये हैं।
साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा सर्वेक्षण दल का सहयोग न करने के कारण आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शारदा बैरागी तथा अंजू बंगेरिया को बर्खास्त करने के लिये जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया है।