एक्शन मोड़ में ARTO- मची डग्गामार चालकों में खलबली- 7 वाहन सीज
चेकिंग अभियान को लेकर दिनभर दिल्ली रोड पर डग्गामार चालकों में खलबली मची रही।
हापुड़। परिवहन विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को चेकिंग अभियान चलाया गया। एआरटीओ आशुतोष उपाध्याय ने 17 वाहनों का नियमों का उल्लंघन करने में चालान किया। जबकि सात वाहन को सीज कर हापुड़ पुलिस के सुपुर्द कर दिया। चेकिंग अभियान को लेकर दिनभर दिल्ली रोड पर डग्गामार चालकों में खलबली मची रही।
हापुड़-गढ़ दिल्ली मार्ग मेरठ दिल्ली मार्ग मार्ग पर चिह्नित कि गए ब्लैक स्पॉट पर बृहस्पतिवार को एआरटीओ ने चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान वाहन का ओवरलोडिंग में, दो वाहनों का फिटनेस समाप्त होने, दो वाहनों का टैक्स बकाया होने पर चालान किया गया। जबकि चार अन्य वाहन चालक क्षमता से अधिक सवारी बैठकर दौड़ रहे थे। चारों का चालान किया गया। बिना मानक की नंबर प्लेट और बिना सीट बेल्ट वाले चार वाहनों का चालान किया गया। बिना हेलमेट के बाइक चला रहे तीन चालकों का चालान किया गया। सात वाहन को सीजकर हापुड़ थाने की पुलिस के सुपुर्द किया गया।