क्या चलन से बाहर होने वाले हैं 100, 10 और 5 के पुराने नोट?
भारतीय रिजर्व बैंक ने आज स्पष्ट किया है कि 100, 10 और पांच के पुराने नोट चलन से बाहर नहीं किये जायेंगे।;
मुम्बई। भारतीय रिजर्व बैंक ने आज स्पष्ट किया है कि 100, 10 और पांच के पुराने नोट चलन से बाहर नहीं किये जायेंगे और न ही आगे ऐसा करने की अभी कोई योजना है।
आरबीआई ने आज ट्वीट किया," 100, 10 और पांच के पुराने सीरीज के नोट चलन से हटा देने के संबंध में मीडिया में आयी खबरों के परिप्रेक्ष्य में यह स्पष्ट किया जाता है कि इस तरह की खबर गलत है।"
उल्लेखनीय है कि मीडिया में रविवार को ऐसी खबरें आयी थीं कि मार्च से 100, 10 और पांच के पुराने सीरीज के नोट प्रचलन से बाहर कर दिये जायेंगे।