चुनाव को लेकर नेताओं से मुलाक़ात के बाद प्रेक्षक ने परखी व्यवस्था

प्रेक्षक रणवीर प्रसाद से पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, विधायक चंदन चौहान, सपा के जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने मुलाकात की

Update: 2023-05-02 15:43 GMT

मुजफ्फरनगर। राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में प्रथम चरण के मतदान एवं मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रेक्षक रणवीर प्रसाद, आईएएस द्वारा गेस्ट हाउस में राजनीतिक दलों के पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, मीरापुर विधायक चंदन चौहान, सपा के जिला अध्यक्ष जिया चौधरी ने मुलाकात, कर निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से चुनाव कराने की अपील की।

मुलाक़ात के दौरान प्रेक्षक रणवीर प्रसाद द्वारा आश्वस्त किया गया कि निष्पक्ष स्वतंत्र एवं पारदर्शी ढंग से चुनाव समपन्न कराया जायेगा। उसके उपरांत प्रेक्षक रणवीर प्रसाद की उपस्थिति में एनआईसी मे पोलिंग पार्टी का फाइनल रेंडमाइजेशन किया गया। उसके उपरांत नवीन मंडी स्थल कूकड़ा का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी को साफ सफाई एवं बिजली आदि से संबंधित निर्देश दिए।


प्रेक्षक रणवीर प्रसाद द्वारा पुरकाजी ,चरथावल नगर निकाय का निरीक्षण कर मौके पर उपस्थित अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए इसके अतिरिक्त चबूतरा संख्या 2 ,4,5,का भी निरीक्षण कर साफ-सफाई तथा स्वच्छ रखने के निर्देश दिए। बारिश की संभावना को दृष्टिगत रखकर उपस्थित ठेकेदार को उचित ढंग से टेंट एवं प्रकाश की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। उसके उपरांत खतौली कबूल कन्या इंटर कॉलेज मे जलभराव की समस्या को ठीक करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए उसके उपरांत बूथ संख्या 55,56,57 एंव सेंट थॉमस स्कूल बूथ संख्या 10,11, निरीक्षण किया। बूथ पर सूचना पट्टिका पर लिखे मोबाइल नंबर पर कॉल कर संबंधित अधिकारी से वार्ता की गई उसके बाद रसोईघर शौचालय का निरीक्षण कर साफ सफाई के निर्देश दिए।

प्रेक्षक रणवीर प्रसाद पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस मेरठ रोड मुजफ्फरनगर मे प्रवास करेंगें। प्रेक्षक रणवीर प्रसाद के अवस्थान स्थल का मोबाइल नंबर 7310897527 है। सांय 3ः00 बजे से सांय 5ः00 बजे तक पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस मेरठ रोड मुजफ्फरनगर में आम जनता एवं प्रत्याशियी प्रेक्षक महोदय से मिल सकते हैं



 


Tags:    

Similar News