बैठक से गैर हाजिर बैंक अफसरों का वेतन रोकने का ADM ने LDM को दिया आदेश
मुज़फ्फरनगर के अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा बैंक अधिकारियों के साथ पीएम स्वनिधि की समीक्षा बैठक की
मुज़फ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा बैंक अधिकारियों के साथ पीएम स्वनिधि की समीक्षा बैठक की गयी, एवं बैंक मैनेजर के खिलाफ वेतन रोकने और कानूनी धाराओं में केस करने के आदेश दिए।
आज दिनांक 29.09.2022 को जनपद मुजफ्फरनगर के लोकवाणी सभाकक्ष में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा एलडीएम बीएस तोमर, सभी बैंकों के अधिकारियों एवं डूडा विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिसमे पीएम स्वनिधि योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में जनपद का लक्ष्य पूर्ण ना होने पर एलडीएम को निर्देशित किया कि जिन बैंक में आवेदन लंबित है, उन बैंक मैनेजर के खिलाफ कानूनी करवाई करते हुए केस दर्ज किया जाये। साथ ही अनुपस्थित रहे बैंकर्स एचडीएफसी डीसीओ राहुल, आईसीआईसीआई डीसीओ अंकित जैन, बैंक ऑफ बड़ौदा डीसीओ रविन्द्र कुमार, इंडियन बैंक डीसीओ मोहित राणा, कोटक महिन्द्रा बैंक डीसीओ सुनील श्रीवास्तव, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया डीसीओ प्रदीप एंव अभिलेख डीसीओ प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक का वेतन रोकने के आदेश एलडीएम को दिया गया। डूडा स्टाफ द्वारा बताया गया की पीएनबी हनुमान चौक के मैनेजर संदीप द्वारा व्यवहार सही नही किया जाता है, उस पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेंद्र बहादुर सिंह ने सभी बैंकर्स को निर्देश दिया कि सभी लाभार्थियों और विभाग के कर्मचारियों साथ भी व्यवहार अच्छा रखे अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाई की जाएगी।