ADM वित्त ने स्टूडेंट्स से की वार्ता- छात्रों के प्रयासों की सराहना की
अपने लक्ष्य के प्रति निष्ठा रखते हुए स्थिर मन के साथ पूर्णत सत्यता से फल की चिंता किये बिना प्रयास करना चाहिए- ADM
मुज़फ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) गजेंद्र कुमार द्वारा समाज कल्याण विभाग के सौजन्य से संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत यूपीएससी सिविल सर्विसेज , यूपीपीएससी सिविल सर्विसेज, नीट, नेट सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र/छात्राओं से वार्तालाप किया गया । इस योजना का उद्देश्य ऐसे प्रतिभाशाली छात्र/छात्राओं को सहायता प्रदान करना है जो किसी कारणवश अपनी तैयारियों को जारी रख पाने में सक्षम नहीं हैं।
अपर जिलाधिकारी द्वारा दौरे के दौरान छात्रों से बातचीत की और उनकी प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए अपने अनुभव साझा करते हुए छात्रों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ प्रशासन द्वारा यथासंभव मदद का आश्वासन देते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी । इस दौरान वहां उपस्तिथ छात्रों ने इस अभिनव पहल के लिए सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया, जिससे उन्हें अपने सपनों को पूरा करने में मदद मिली है। शासन की मंशानुसार संचालित इस पहल की यह यात्रा बेहद सफल रही है और इसने राज्य के युवाओं को सशक्त बनाने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया है।
उक्त के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी विनीत मालिक सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी एवं शिक्षकगण उपस्तिथ रहे।