रिटेल दवा व्यापारियों की जागरूकता के लिए हुई मीटिंग

सुभाष चौहान ने सभी दवा व्यापारियों से आग्रह किया किऑनलाईन के माध्यम से जो दवा व्यापार हो रहा है वह सभी के लिए एक समस्या है,

Update: 2021-03-23 12:18 GMT

मुज़फ्फरनगर। आज दवा व्यपारियो की एक आवश्यक मीटिंग अभिनव मेडिकल एजेंसी के स्वामी पुष्पेन्द्र मलिक के प्रतिष्ठन पर लिंक रोड गाँधी कालोनी पर हुई। मीटिंग की अध्यक्षता मुज़फ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चौहान ने की एवं संचालन महामंत्री संजय गुप्ता के द्वारा किया गया।

आज की आवश्यक मीटिंग में गांधी कॉलोनी एवं नई मण्डी क्षेत्र के मेडिकल स्टोर स्वामियों ने भाग लिया। आज की मीटिंग में जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने सभी दवा व्यपारियो को विगत दिनों लखनऊ में हुए OCDUP के अधिवेशन में मुख्य अतिथि AIOCD के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे एस शिन्दे एवं राष्ट्रीय महामंत्री राजीव सिंघल के द्वारा दवा व्यापारियों के हित में जो जानकारियां दी गई थी उससे सभी व्यापारियों को अवगत कराया। साथ ही दवा पोर्टल से सम्बंधित जो जानकारियां उत्तर प्रदेश ड्रग कंट्रोलर ए के जेन के द्वारा लखनऊ अधिवेशन में दी गई थी उस जानकारी से सभी दवा व्यापारियों को अवगत कराया।


सुभाष चौहान ने सभी दवा व्यापारियों से आग्रह किया कि ऑन लाईन के माध्यम से जो दवा व्यापार हो रहा है वह सभी के लिए एक समस्या है।इसके लिए हम सभी दवा व्यापारियों को कम से कम 20 - 20 लोगों को ऑन लाईन के माध्यम से दवा ना मंगाने के लिए जागरूक करना चाहिए।

आज की मीटिंग में सतीश तायल, संजीव वर्मा, पंकज तनेजा,राजेश जुनेजा,अरुण प्रताप सिंह,सन्दीप चौहान,विवेक मित्तल, अमित पटपटीया ,प्रमोद कुमार, ठा घनश्याम सिंह,मनोज सिंघल, बालेन्द्र कुमारओमपाल सिंह, बल कुमार,श्याम लाल, रजत, प्रशांत जुनेजा, हरीश कुमार, बालेश आदि दवा व्यापारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News