कोरोना में मृत जिला विद्यालय निरीक्षक के परिजनों को आर्थिक सहायता
जिला विद्यालय निरीक्षक की कोरोना में डयूटी के दौरान निधन पर 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी है ।
जौनपुर । उत्तर प्रदेश सरकार ने जौनपुर के जिला विद्यालय निरीक्षक की कोरोना में डयूटी के दौरान निधन पर 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी है ।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आज कहा कि प्रदेश सरकार ने जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण मणि त्रिपाठी के कोरोना में ड्यूटी के दौरान निधन पर उनके आश्रितों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
कोविड-19 से संक्रमित जौनपुर जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण मणि त्रिपाठी की ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो गई थी । प्रदेश सरकार ने उनके आश्रितों को अनुग्रह धनराशि के रूप में एकमुश्त 50 लाख रुपए की सहायता प्रदान की है । प्रमुख सचिव संजय गोयल ने यह आदेश जारी करते हुए निर्देश दिया है कि यह धनराशि जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण मणि त्रिपाठी के आश्रितों को सौंप दी जाए ।