15 IAS अधिकारियों के तबादले- डीके सिंह बने कमिश्नर
15 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर उन्हें नई पोस्टिंग दी है, उनमें राजकमल यादव को डीएम बागपत बनाया गया गया है;
लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार देर रात 15 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर करते हुए उन्हें नई पोस्टिंग दी है । जिन अफसरों के तबादले किए गए हैं, उनमें राजकमल यादव को डीएम बागपत, वंदना वर्मा को निदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, शिवाकांत द्विवेदी को विशेष सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, डॉ काजल को विशेष सचिव बेसिक शिक्षा, शकुंतला गौतम जिलाधिकारी बागपत को निदेशक स्थानीय निकाय बनाया गया गया है.
आईएएस प्रीति शुक्ला आयुक्त विंध्याचल मंडल को स्थानांतरित कर सचिव खाद्य और रसद विभाग, योगेश्वर राम मिश्रा को विंध्याचल मंडल का मंडलायुक्त बनाया गया है। इसके अलावा मनीष कुमार वर्मा को डीएम जौनपुर, और डीएम जौनपुर दिनेश कुमार सिंह को कमिश्नर चित्रकूट धाम मंडल बांदा तथा गौरव दयाल को कमिश्नर अलीगढ का चार्ज दिया गया है.
आईएएस अमित कुमार गुप्ता को मंडलायुक्त आगरा, संजय कुमार को सचिव वित्त विभाग, विकास गोठवाल को सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास के पद पर भेजा गया है। अनिल कुमार तृतीय को जल निगम का प्रबंध निदेशक और सचिव नगर विकास के पद पर भेजा है।