शिक्षा विभाग की तबादला एक्सप्रेस इन DIOS को लेकर दौड़ी

Update: 2024-09-18 04:55 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन के शिक्षा विभाग की तबादला एक्सप्रेस में चार विद्यालय निरीक्षकों को बैठक दौड़ लगाते हुए इधर से उधर पहुंचाया है।

उत्तर प्रदेश शासन की ओर से चलाई जा रही तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत इस बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। अयोध्या एवं आजमगढ़ के जिला विद्यालय निरीक्षकों समेत चार शिक्षा अधिकारियों का तबादला करते हुए इन्हें उधर से उधर भेजा गया है। शासन की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के मुताबिक अयोध्या के जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार आर्य का तबादला करते हुए अब उन्हें डायट बाराबंकी में उप प्राचार्य नियुक्त किया गया है।

डायट उन्नाव के वरिष्ठ प्रवक्ता पवन कुमार तिवारी को अब अयोध्या के डीईओएस के प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आजमगढ़ के जिला विद्यालय निरीक्षक रामसागर त्रिपाठी का तबादला करते हुए शासन द्वारा अब उन्हें बेसिक शिक्षा विभाग में भेजा गया है। सिद्धार्थनगर डाइट के वरिष्ठ प्रवक्ता उपेंद्र कुमार को अब आजमगढ़ के डीआईओएस प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव आलोक कुमार ने तबादला किए गए सभी संबंधित शिक्षा अधिकारियों को तत्काल अपना नया कार्यभार संभालने का निर्देश दिया है।

Full View


Similar News