ग्राम पंचायत औरंगाबाद का डीपीआरओ ने लिया जायजा

Update: 2022-11-14 10:44 GMT

 हापुड़। सिंभावली विकास खंड की ग्राम पंचायत औरंगाबाद का जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने आज दौरा किया और स्वच्छता की स्थिति का जायजा लिया।

जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने डेंगू और मलेरिया के जोखिम का आंकलन भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ किया। इस दौरान डिप्टी सीएमओ डाक्टर जय प्रकाश त्यागी और जिला मलेरिया अधिकारी मौजूद रहे। जिला पंचायत राज अधिकारी ने मौके पर मौजूद ग्राम पंचायत सचिव से प्रभावी एंटी लार्वा का छिड़काव , फॉगिंग और सफाई कराने की हिदायत दी। नाले की सफाई भी अपने सामने आज शुरू कराया। पिछले दिनों हुई सफाई की जानकारी भी सचिव से ली।


जिला पंचायत राज अधिकारी ने सभी ग्राम पंचायत सचिव से जरूरत के मुताबिक एंटी लार्वा का छिड़काव , फॉगिंग और सफाई करने के लिए विशेष अभियान चलाने के लिए कहा है। जहां गंदगी पाई गई, एंटी लार्वा का छिड़काव नही मिला, फॉगिंग में कोताही हुई उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग से ग्रास रूट पर ताल मेल बनाए रखने के लिए कहा गया है। सभी सहायक विकास अधिकारी पंचायत को भी अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग से तालमेल कर डेंगू व मलेरिया के जोखिम का आंकलन कराने और जोखिम को कम करने के लिए प्रभावी करवाई करने के लिए कहा है।

Similar News