शामली डीएम व विधायक ने किया नवनिर्मित सभाकक्ष का लोकार्पण
लोकार्पण के उपरान्त डीएम जसजीत कौर शामली विधायक ने उपस्थित प्रगतिशील कृषकों को बीज मिनिकिट वितरण कर बिजाई से पूर्व बीज शोधन की महत्ता कृषकों को बतायी
शामली। माजरा रोड स्थित उप कृषि निदेशक कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना से वित्तपोषित कृषि विभाग जनपद शामली के राजकीय कृषि बीज भण्डार शामली के नवनिर्मित सभाकक्ष का शामली विधायक तेजेन्द्र निर्वाल एवं डीएम जसजीत कौर ने लोकार्पण किया।
लोकार्पण के उपरान्त डीएम जसजीत कौर शामली विधायक ने उपस्थित प्रगतिशील कृषकों को बीज मिनिकिट वितरण कर बिजाई से पूर्व बीज शोधन की महत्ता कृषकों को बतायी। इस दौरान शामली उप कृषि निदेशक डॉ॰ शिव कुमार केसरी ने कृषकों को विभागीय योजनाओं से अवगत कराते हुए, धान की खेती में जल संचयन हेतु डाॅ0 लाठर विधि अपनाने पर जोर दिया गया। इसके बाद डीएम जसजीत कौर ने परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयों यथा-जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, राजकीय कृषि बीज भण्डार एवं उप कृषि निदेशक, कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम जसजीत कौर ने दफ्तरों की सफाई व्यवस्था एवं कोरोना वायरस महामारी के दृष्टिगत मास्क सेनेटाईजेशन व्यवस्था पर सन्तोष व्यक्त करते हुये सीमित संसाधनों में कार्यालय प्रबंधन हेतु डॉ शिव कुमार केसरी की सराहना की। कार्यक्रम के अन्त में उप कृषि निदेशक, शामली डा० शिव कुमार केसरी ने उपस्थित सभी महानुभावों का सभी का अभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर संयुक्त कृषि निदेशक, सहारनपुर मण्डल सहारनपुर डा. डी.एस. राजपूत, शामली उप कृषि निदेशक डा. एस.के. केसरी, जिला कृषि अधिकारी डा. हरि शंकर, एवं उपकृषि निदेशक कार्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा है।