एसडीएम के अस्पताल पर छापे के बाद छत से कूदकर भागे संचालक

Update: 2023-03-27 15:47 GMT

बदायूं। अवैध रूप से हेल्थ केयर सेंटर के नाम पर अस्पताल चला रहे संचालकों ने जब एक महिला का जबरन ऑपरेशन कर दिया तब शिकायत पर एसडीएम ने छापा मारकर अस्पताल स्टाफ को हिरासत में लिया जबकि संचालक दीवार कूदकर फरार हो गए।

गौरतलब है कि बदायूं जनपद के बिसौली कस्बे के बिल्सी सहसवान रोड पर हेल्थ केयर सेंटर के नाम से एक अस्पताल संचालित हो रहा था। आज अस्पताल पर उस समय हड़कंप मच गया जब एसडीएम ज्योति शर्मा ने पुलिस टीम के साथ इस अस्पताल पर छापा मार दिया। इस छापे के दौरान अस्पताल के प्रबंधक कूदकर फरार हो गए जबकि 4 स्टाफ के लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

इस अस्पताल पर एसडीएम ज्योति शर्मा के छापे की वजह देवेंद्र शर्मा नाम के एक व्यक्ति की शिकायत है। बताया जाता है कि देवेंद्र शर्मा ने अपनी पत्नी को अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती कराया तो प्रबंधन तंत्र द्वारा नॉर्मल डिलीवरी की बात की लेकिन देर रात डॉक्टर ने देवेंद्र शर्मा की पत्नी का ऑपरेशन कर दिया। ऑपरेशन के दौरान नवजात शिशु की मृत्यु हो गई जिसके बाद देवेंद्र शर्मा ने एसडीएम बिसौली ज्योति शर्मा को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया इस पर ज्योति शर्मा तत्काल सक्रिय हुई और उन्होंने  अस्पताल पर छापा मार दिया जिसके बाद अस्पताल संचालक तो कूद कर फरार हो गए लेकिन स्टाफ के चार लोग लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

Similar News