रोडवेज की अनुबंधित बसों में करने होंगे ऐसे इंतजाम-नही तो कांट्रेक्ट खत्म |

Update: 2022-12-07 06:26 GMT

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से अनुबंधित की गई बसों के भीतर यदि गंदगी पसरी दिखाई देती है और उनके ऊपर पान की पीकें लगी होने के अलावा शीशे चटके दिखाई देते हैं तो उनका अनुबंध रद्द कर दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से बनाए गए नियमों के मुताबिक अब अनुबंधित की गई बसों के भीतर साफ सफाई रहने के साथ उन्हें पान की पीक से मुक्त रखने का फरमान जारी किया गया है। निगम की ओर से जारी किए गए आदेशों के मुताबिक अनुबंधित बसों की सभी खिड़कियां और शीशे दुरुस्त होना आवश्यक है। गंदगी युक्त बसें यात्रियों को लेकर अपने गंतव्य की ओर नहीं जाएगी।

परिवहन निगम की ओर से बस स्टेशन एवं बसों की साफ-सफाई पर दिए जा रहे जोर के अंतर्गत नियमों के विपरीत दिखाई दी अनुबंधित बसों का कांटेªक्ट समाप्त कर दिया जाएगा। शासन के दिशा निर्देशों के मुताबिक यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा मार्ग दुर्घटनाओं को रोकने पर ध्यान देते हुए परिवहन निगम में बस स्टेशन एवं बसों की साफ-सफाई तथा फिटनेस को लेकर सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है।

दूसरी तरफ परिवहन निगम की ओर से अपनी बसों को लेकर कुछ नहीं कहा गया है। क्योंकि परिवहन निगम की अधिकांश बसें पूरी तरह से खटारा हो चुकी हैं और उनकी खिड़कियां और शीशे भी पूरी तरह से दुरुस्त नहीं है। परिवहन निगम की अपनी बसों के चालक और परिचालक यात्रियों को उतारने चढ़ाने और निगम की आय पर ध्यान देने के बजाय उन्हें होटलों पर रोकना ज्यादा पसंद करते हैं। इस बाबत फिलहाल निगम की ओर से कोई दिशा निर्देश जारी नहीं किए गए हैं।

Similar News