टूटा रफ्तार का कहर-ट्रक स्कॉर्पियो की टक्कर में चालक की मौत
पुलिस को क्रेन की सहायता से गाड़ी के भीतर बुरी तरह से फंसे ड्राइवर को निकलना पड़ा।
नई दिल्ली। बिहार के नालंदा में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। बिहटा- सरमेरा स्टेट हाईवे पर हुई ट्रक और स्कॉर्पियो की आमने-सामने की भीषण टक्कर में स्कॉर्पियो के ड्राइवर की मौत हो गई है। हालात ऐसे बने कि मौके पर पहुंची पुलिस को क्रेन की सहायता से गाड़ी के भीतर बुरी तरह से फंसे ड्राइवर को निकलना पड़ा।
बुधवार को बिहार के नालंदा में बिहटा- सरमेरा स्टेट हाईवे- 78 पर तेजी के साथ फर्राटा भरते हुए दौड़ रहे ट्रक एवं स्कॉर्पियो गाड़ी की आमने-सामने की टक्कर हो गई।
रहुई थाना क्षेत्र के सोसंदी एवं भेंडा मोड के नजदीक हुए इस हादसे में गिट्टी से लदा ट्रक बिंद की तरफ से चलकर रहुई की तरफ आ रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही स्कॉर्पियो के साथ ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई।
यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि स्कॉर्पियो गाड़ी के ट्रक के साथ टकराते ही परखच्चे उड़ गए। इस टक्कर में ट्रक का भी आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब स्कॉर्पियो के ड्राइवर का शव गाड़ी के भीतर फंसा हुआ देखा तो पुलिस ने मौके पर क्रेन बुलाकर उसकी सहायता से ट्रक के नीचे फंसी स्कॉर्पियो को बाहर निकाल कर स्कॉर्पियो में ड्राइवर के शव को बाहर निकाला।
ड्राइवर कहां का रहने वाला है? फिलहाल इसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।