छपरा। बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में मंगलवार को करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पदुमपुर गांव निवासी बीरबल मांझी की 30 वर्षीय पत्नी माला देवी अपने घर से बाहर निकल कर आ रही थी। इसी दौरान घर के सामने लगे विद्युत पोल में प्रभावित करंट की चपेट में आ गई।
घटना की जानकारी होने के बाद परिजन इलाज के लिए महिला को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
वार्ता