शिक्षा मंत्री के आवास पर अभ्यर्थियों का हंगामा पुलिस से नोकझोंक
राज्य के शिक्षक अभ्यर्थियों ने राजधानी में प्रदर्शन करने और सचिवालय के घेराव करने की योजना बनाई थी।
पटना। शिक्षक अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। बवाल के बाद दौड़ी पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की जोरदार झड़प हो गई। जिसके बाद पुलिस ने डंडा थामा और प्रदर्शनकारियों को दौड़ा लिया। राज्य के शिक्षक अभ्यर्थियों ने राजधानी में प्रदर्शन करने और सचिवालय के घेराव करने की योजना बनाई थी।
राज्य के विभिन्न जनपदों से बड़ी संख्या में राजधानी पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थी इस प्रदर्शन में शामिल हुए हैं। इससे पहले शिक्षक अभ्यर्थियों ने अगस्त महीने में अपनी मांगों को लेकर पटना में जोरदार आंदोलन किया था। एसटीईटी पास अभ्यर्थी सातवें चरण की विज्ञप्ति निकालने की मांग को लेकर प्रदर्शन के लिए सड़क पर उतर गए थे। जिसके चलते 15 अगस्त को किए गए इस प्रदर्शन के अंतर्गत डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ भिड़ंत भी हो गई थी।
जिसमें पुलिस ने शिक्षक अभ्यर्थियों के ऊपर डंडे बरसा दिए थे। इनमें एक पुलिस अफसर भी शामिल थे, जिसे लेकर बाद में काफी हो हल्ला भी हुआ था।