गिरफ्तारी को लेकर बवाल-पूर्व MLC के बेटे ने दी वर्दी उतरवाने की धमकी
एक दुकानदार को छुड़वाने के लिए थाने पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व एमएलसी के बेटे पूर्व पार्षद ने जमकर हंगामा किया;
नई दिल्ली। पुलिस पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार किए गए दुकानदार को छुड़वाने के लिए थाने पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व एमएलसी के बेटे पूर्व पार्षद ने जमकर हंगामा किया और तकरीबन आधा दर्जन पुलिस वालों के सामने डीएसपी के साथ बदतमीजी कर डाली। यहां तक कि उन्हें वर्दी उतरवाने तक की धमकी दी गई।
बिहार की राजधानी पटना में पुलिस पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार किए गए दुकानदार सरफराज को छुड़वाने के लिए राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व एमएलसी अनवर अहमद के बेटे पूर्व पार्षद अशफाक अहमद ने पीरबहोर थाने पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। हंगामा कर रहे पूर्व एमएलसी के बेटे ने तकरीबन आधा दर्जन पुलिस वालों के सामने डीएसपी अशोक प्रसाद सिंह के साथ जमकर बेहुदगी की और उन्हें वर्दी उतरवाने तक की धमकी दे डाली।
डीएसपी के साथ की गई बदतमीजी के बाद नेतागिरी झाड़ने वाले पूर्व पार्षद अशफाक को हिरासत में ले लिया गया है। बेटे को हिरासत में लिये जाने की खबर मिलने के बाद उसके पिता पूर्व एमएलसी अनवर अहमद थाने पहुंचे और उनके साथ आए सैकड़ों लोगों की भीड़ ने थाने को घेर लिया। हंगामा कर रहे लोगों ने थाने के सामने सड़क को जाम कर दिया।
हालात तनावपूर्ण होते देख तुरंत वज्र वाहन के साथ मौके पर भारी संख्या में पुलिस को बुलाकर इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। लोग पुलिस की कार्रवाई को गलत ठहराते हुए पूर्व पार्षद को छोड़ने की मांग करते रहे। लेकिन पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी और पूर्व एमएलसी को आने पर ही रोक कर रखा गया।