आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में आरटीआई कार्यकर्ता गिरफ्तार
लोगों के साथ मिलकर सरकारी कामकाज में बाधा डालकर आर्दश आचार संहिता उल्लंघन किया था।;

सुपौल। बिहार में सुपौल नगर परिषद के मुख्य पार्षद के प्रत्याशी सह आरटीआई (सूचना का अधिकार) कार्यकर्ता अनिल कुमार सिंह को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अनिल कुमार सिंह सहित अन्य लोगों पर आरोप है कि पिछले दिनों सुपौल नगर परिषद के विदयापुरी मुहल्ले उन्होंने अन्य लोगों के साथ मिलकर सरकारी कामकाज में बाधा डालकर आर्दश आचार संहिता उल्लंघन किया था। इस मामले एक प्राथमिकी दर्ज प्रशासन द्वारा कराई गई थी।
सूत्रों ने कहा कि अनिल कुमार सिंह को गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया गया है।
वार्ता