प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर बदमाशों ने की पांच लाख रुपये की लूट
Criminals shot a property dealer and looted Rs 5 lakh;
बेतिया। बिहार के पश्चिम चंपारण के सिरिसिया थाना क्षेत्र में अपराधियों ने शुक्रवार की शाम एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर पांच लाख रुपये लूट लिए। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कुमारबाग थाना क्षेत्र के बकुचिया निवासी प्रॉपर्टी डीलर आदित्य तिवारी बाइक से महावीर चौक पर एक व्यक्ति को देने जा रहे थे। इस दौरान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल के समीप बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया और पांच लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। बताया गया कि प्रॉपर्टी डीलर को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।