पूर्व मुखिया की पोती की शादी में हर्ष फायरिंग- बालक की मौत- लाश छुपाई

पूर्व मुखिया की पोती की शादी में हर्ष फायरिंग किए जाने की चपेट में आकर एक बालक की मौत हो गई है।

Update: 2023-12-14 09:21 GMT

मोतिहारी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा हर्ष फायरिंग किए जाने पर लगाई गई रोक के बावजूद शादी विवाह एवं अन्य खुशी के मौके पर गोलियां दागने के मामले बंद होने के बजाय लगातार बढ़ रहे हैं। पूर्व मुखिया की पोती की शादी में हर्ष फायरिंग किए जाने की चपेट में आकर एक बालक की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है। परिजनों की ओर से मृतक किशोर की लाश को छिपा दिया गया है और कोई भी इस बाबत कुछ कहने को तैयार नहीं है। पुलिस ने दो संदिग्ध को इस मामले में हिरासत में लिया है।

सिसहनी पंचायत की मुखिया रही रामवती देवी की पोती की शादी थी, दरवाजे पर आए बाराती जिस समय हर फायरिंग कर रहे थे तो एक गोली वहां खड़े एक किशोर को लग गई, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। जय किशन पासवान का 7 साल का बेटा होना बताए जा रहे गोविंद कुमार की लाश को परिजनों द्वारा छुपा दिया गया। मामले की जानकारी मिलते ही पकड़ी दयाल एडीपीओ सुबोध कुमार फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जांच पड़ताल शुरू की।

पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्ध को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ का सिलसिला चल रहा है। हर्ष फायरिंग में चलाई गई गोली किसकी बंदूक से निकली थी? इस बात की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। यदि लाइसेंसी बंदूक से गोली चलाई गई होगी तो फौरन उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। उधर इस हर्ष फायरिंग में एक अन्य लड़के को भी गोली लगने की बात सामने आई है, जिसकी अभी तक पहचान उजागर नहीं हो सकी है।

Full View


Tags:    

Similar News