पीतल के सामान के नीचे दबकर पीतल कारोबारी की मौत
काफी समय तक पीतल के सामान के बोझ तले दबे रहने की वजह से उसकी मौत हो गई
मुरादाबाद। फैक्ट्री से मिले पीतल के सामान के ऑर्डर की आपूर्ति करने के लिए सामान को ई-रिक्शा में लादकर ले जा रहा पीतल कारीगर पुल के ऊपर रिक्शा पलटने से सामान के नीचे दबकर मर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीतल कारीगर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सोमवार को मझोला थाना क्षेत्र के मियां कॉलोनी जयंतीपुर निवासी पीतल कारीगर 28 वर्षीय आसिफ सामान की ढलाई करने के बाद शहर की एक्सपोर्ट फैक्ट्रियों में ऑर्डर की सप्लाई करने के लिए जा रहा था। ई-रिक्शा में सामान को लादकर फैक्ट्री में आपूर्ति करने के लिए जा रहा आसिफ जैसे ही संभल पुल के ऊपर पहुंचा तो अचानक से ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। जिसके चलते ई-रिक्शा में लदा हुआ सामान आसिफ के ऊपर गिर गया। काफी समय तक पीतल के सामान के बोझ तले दबे रहने की वजह से उसकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने हालांकि पीतल के सामान काफी तत्परता के साथ हटाकर उसे बाहर निकालने की हर संभव कोशिश की। लेकिन जिस समय तक उसे बाहर निकाला गया, उस वक्त तक पीतल कारीगर की मौत हो चुकी थी। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।