अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर हमला- SPसमेत कई घायल-छोडी आंसूगैस

अतिक्रमण हटाने को लेकर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से गुस्साए लोगों ने पुलिस टीम पर बुरी तरह से हमला बोल दिया।;

Update: 2022-07-03 07:52 GMT

नई दिल्ली। अतिक्रमण हटाने को लेकर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से गुस्साए लोगों ने पुलिस टीम पर बुरी तरह से हमला बोल दिया। पत्थरबाजी के साथ किए गए इस हमले की चपेट में आकर एसपी सिटी के अलावा कई अन्य पुलिस वाले भी बुरी तरह से घायल हुए हैं। अतिक्रमणकारियों के विरोध एवं हमलों को थामने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े हैं। एक स्थान पर स्थिति फिलहाल तनावपूर्ण है। लेकिन पुलिस के साथ गए बुलडोजर अतिक्रमण को जमींदोज करने में लगे हुए हैं।

रविवार को एसपी सिटी अमरीश राहुल की अगुवाई में पुलिस की टीम पटना के राजीवनगर में अतिक्रमण हटाने के लिए गई थी। इसके लिए 17 जेसीबी मशीनों को लगाया गया है तथा 2000 से भी अधिक पुलिस बल की तैनाती करते हुए लोगों के चंगुल में फंसी सरकारी जमीन को अतिक्रमण को हटवाते हुए अपने कब्जे में किया जा रहा है। राजीव नगर में जिस समय पुलिस की टीम अतिक्रमण हटवाने के लिए पहुंची थी तो पुलिस के ऊपर अतिक्रमणकारियों ने हमला बोल दिया। अतिक्रमण करने वालों द्वारा किए गए पथराव की चपेट में आकर एसपी सिटी अमरीश राहुल समेत कई अन्य पुलिस वाले बुरी तरह से जख्मी हुए हैं। अतिक्रमणकारियों की ओर से किए गए पथराव से पुलिसकर्मियों में बुरी तरह से भगदड मच गई। घायल हुए एसपी सिटी और अन्य पुलिस वालों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया।


अपने घरों की छत पर चढ़कर पत्थर फेंक रहे लोगों को काबू में करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े हैं। जिससे नेपाली नगर में स्थिति फिलहाल तनावपूर्ण है। एहतियात के चलते बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया है कि अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस और प्रशासन की यह कार्रवाई जारी रहेगी। हम किसी भी कीमत पर जमीन को अपने कब्जे में लेकर रहेंगे। जिला अधिकारी ने बताया है कि अतिक्रमणकारियों की ओर से किए गए हमले की चपेट में आकर एसपी सिटी समेत कई पुलिस के जवान घायल हुए हैं। दर्जनभर उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वीडियो एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाकी बचे उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया है कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है और अतिक्रमण हटाओ अभियान पूरी मुस्तैदी और तेजी के साथ चल रहा है।

Tags:    

Similar News