नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डालने पर युवक की पिटाई से बवाल-बनाया छावनी

गुस्साए 20-30 लोगों के झुंड ने पोस्ट डालने वाले युवक को चारों तरफ से घेर लिया और लात घूंसों से उसकी जमकर पिटाई की गई

Update: 2022-07-06 10:17 GMT

 नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता रही नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट डालने से गुस्साए 20-30 लोगों के झुंड ने पोस्ट डालने वाले युवक को चारों तरफ से घेर लिया और लात घूंसों से उसकी जमकर पिटाई की गई। इस दौरान दुकानदार के साथ भी मारपीट करते हुए उसकी चाय की दुकान में तोड़फोड़ की गई। युवक के समर्थन में लोगों के आ जाने से इलाके में तनाव फैल गया। पुलिस ने तनाव उत्पन्न होने के बाद फ्लैग मार्च कर पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है। हमलावरों की तलाश में पुलिस द्वारा छापेमारी भी की गई। अभी तक इस मामले को लेकर पुलिस की ओर से एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।

 बताया जा रहा है कि बिहार के भोजपुर जिले के आरा निवासी युवक दीपक ने कुछ दिनों पहले अपने फेसबुक अकाउंट पर भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता रही नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट डाली थी। इसके बाद रईस नामक युवक ने उसकी पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी कर दी थी जिससे विवाद बढ़ गया था मंगलवार की देर रात रही और दीपक आरा के रामगढ़िया स्थित एक दुकान पर बैठे चाय पी रहे थे। इसी बीच दोनों के मध्य उक्त फेसबुक पोस्ट को लेकर विवाद होने लगा, जिसके चलते दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई।

 आरोप है कि इसी दौरान रईस ने फोन करके अपने बीस तीस साथियों को बुला लिया। मौके पर पहुंचे युवकों के झुंड ने दीपक के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान लात घूंसों से दीपक की जमकर पिटाई की गई। इतना ही नहीं हुड़दंगियों ने चाय की दुकान में तोड़फोड़ करते हुए दुकानदार के साथ भी मारपीट की।

 मौके पर मौजूद लोगों द्वारा जब पुलिस को मामले की खबर दी गई तो जिले के आला अफसर पुलिस फोर्स को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस को मौके पर आया देख आरोपी वहां से भाग निकले। इसी दौरान मारपीट का शिकार हुए दीपक के समर्थन में भी कुछ लोग मौके पर आ गए और हंगामा करने लगे। तनाव फैलता हुआ देख अफसरों ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। तनाव के मद्देनजर इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

Tags:    

Similar News