यूको बैंक ने लॉन्च किया रूपे कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड
बैंक के प्रीमियम एवं एचएनआई ग्राहकों की जरूरतों और जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है
नई दिल्ली। यूको बैंक ने आज अपने 79वें उद्घाटन दिवस के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के साथ जुड़े अपने प्रीमियम ग्राहक वर्ग के लिए यूको बैंक रुपे सेलेक्ट कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड लॉन्च किया है।
बैंक ने मंगलवार को जारी बयान में बताया कि इस डेबिट कार्ड कई लाभ हैं। इसे बैंक के प्रीमियम एवं एचएनआई ग्राहकों की जरूरतों और जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इस कार्ड के जरिये यूजर पीओएस (प्वाइंट ऑन सेल) या ई-कॉमर्स पर दो लाख रुपये तक की खरीददारी करने के साथ ही एटीएम से 50 हजार रुपये तक की निकासी भी कर सकते हैं।
यूको बैंक के कार्यकारी निदेशक इशराक अली खान ने कहा, "बैंक अपने ग्राहकों के लिए एक और उत्कृष्ट उत्पाद पेश करने की खुशी है। रुपे सेलेक्ट कार्ड क्लब से लेकर जिम सदस्यता, घरेलू से लेकर अंतरराष्ट्रीय लाउंज तक तथा कई अन्य ग्राहकों के लिए कई प्रीमियम सुविधाएं प्रदान करेगा। यूको कॉरपोरेट मोबाइल बैंकिंग जैसे प्रमुख उत्पादों की एक श्रृंखला में यह कार्ड निश्चित रूप से कॉर्पोरेट और एचएनआई ग्राहकों से बेहतर प्रतिसाद प्राप्त करने में सक्षम होगा। यह उत्पाद सही मायने में डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को हासिल करने के लिए एनपीसीआई के साथ सफल सहयोग का एक और अध्याय की शुरुआत करेगा।"
एनपीसीआई की मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) प्रवीणा राय ने कहा, "हमें यूको बैंक के 79वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रूपे सेलेक्ट कॉन्टैक्टलेस एनसीएमसी डेबिट कार्ड लॉन्च करने के लिए बैंक के साथ सहयोग करते हुए खुशी हो रही है। इस कार्ड को प्रीमियम ग्राहकों की जीवन शैली और उनकी खरीददारी जरूरतों को पूरा करने के तैयार किया गया है।"
वार्ता