आर्डर जारी-बैंकों के ATM अब 500 के साथ उगलेंगे ऐसे ऐसे नोट

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत बैंक उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी गई है।

Update: 2024-11-26 08:32 GMT

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत बैंक उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी गई है। आरबीआई के निर्देशों के मुताबिक अब बैंकों के एटीएम छोटे नोट भी अपने भीतर से निकलकर ग्राहकों के हाथों में पहुंचेंगे।

देश भर के विभिन्न बैंकों द्वारा अनेक स्थानों पर जगह-जगह स्थापित किए गए एटीएम से अभी तक केवल 500 रुपए के नोट ही निकलकर ग्राहकों के हाथों तक पहुंच रहे हैं, जिसके चलते बाजार में खरीदारी करने के लिए पहुंचे व्यक्ति के सामने छोटे नोटों की समस्या खड़ी हो जाती है। बैंक उपभोक्ताओं की इस परेशानी को देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से देश भर में काम कर रहे सभी बैंकों को अपने एटीएम से छोटे नोट भी ग्राहकों को देने के आदेश जारी किए गए हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी किए गए आदेशों यह असर हुआ है कि अब बैंकों ने एटीएम मशीनों में 500 रुपए के साथ 200 रुपए एवं 100 रुपए के नोट भी अपलोड करने शुरू कर दिए हैं। जानकारी मिल रही है कि देश का सबसे बड़ा बैंक कहे जाने वाले भारतीय स्टेट बैंक समेत सभी प्रमुख बैंकों के एटीएम में नगदी निकासी करने पर लोगों को निर्धारित की गई रकम में अधिकतर नोट 500 रुपए के मिलेंगे लेकिन इस दौरान ग्राहक के हाथ तक कुछ नोट 200 एवं ₹100 के भी पहुंचेंगे।

Full View


Tags:    

Similar News