त्रिवेणी शुगर मिल ने किया 30 करोड़ रूपये का गन्ना खरीद का भुगतान

त्रिवेणी शुगर इंडस्ट्रीज की देवबंद इकाई गन्ना मूल्य के भुगतान में पूरे सहारनपुर मंडल में सबसे आगे बनी हुई है

Update: 2022-03-18 03:11 GMT

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले में त्रिवेणी शुगर इंडस्ट्रीज की देवबंद इकाई गन्ना मूल्य के भुगतान में पूरे सहारनपुर मंडल में सबसे आगे बनी हुई है।

यूनिट हेड पुष्कर मिश्र ने बताया कि देवबंद इकाई ने 26 फरवरी से चार मार्च के बीच खरीदे गए गन्ने का भुगतान करते हुए 30.03 करोड़ रूपए की धनराशि गन्ना समितियों को भेज दी है।

उन्होने बताया कि किसानों के सहयोग के चलते देवबंद यूनिट गन्ना पेराई में आगे चल रही है और गन्ना भुगतान में भी त्रिवेणी इकाई पिछले गन्ना पेराई सत्र की तरह गन्ना मूल्य भुगतान में इस बार भी सबसे आगे है। उन्होंने क्षेत्रीय गन्ना उत्पादकों से अपील की कि वे दोहरा लाभ उठाने के लिए गन्ने की नई प्रजातियों को बोए और चीनी मिल में पत्ती अगोला, जड़ और मिट्टी रहित ताजा और साफ गन्ना ही मिल को आपूर्ति करें।

पुष्कर मिश्र ने कहा कि देवबंद चीनी मिल पर ही देवबंद की आर्थिक स्थिति निर्भर करती है।

वार्ता

Tags:    

Similar News