टमाटर की उड़ान पर लगेगा ब्रेक- कल से यूपी में 50 रुपए किलो टमाटर

केंद्र सरकार की ओर से टमाटर के दामों की उड़ान पर ब्रेक लगाने का इंतजाम कर लिया गया है।

Update: 2023-08-16 12:10 GMT

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से टमाटर के दामों की उड़ान पर ब्रेक लगाने का इंतजाम कर लिया गया है। पड़ोसी देश नेपाल से आयात करके मंगाया गया टमाटर बृहस्पतिवार से उत्तर प्रदेश में 50 रुपए प्रति किलोग्राम के रियायती दर पर बेचा जाएगा।

सहकारी संस्था एनसीसीएफ की ओर से बुधवार को कहा गया है कि देश और उत्तर प्रदेश में टमाटर की किल्लत को दूर करने के लिए पड़ोसी देश नेपाल से आयात करके टमाटर मंगाया गया है। तकरीबन 5 टन टमाटर जल्द ही भारत पहुंच रहा है।

बृहस्पतिवार से उत्तर प्रदेश में टमाटर की खुदरा बिक्री 50 रूपये प्रति किलोग्राम की रियलिटी दर पर की जाएगी। भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड यानी एनसीसीएफ ने नेपाल से 10 टन टमाटर के आयात का अनुबंध किया है इसमें से तीन-चार टन टमाटर बृहस्पतिवार से उत्तर प्रदेश में बिक्री के लिए वितरित किया जाएगा। लगभग 5 टन टमाटर रास्ते में है जिसकी कल से उत्तर प्रदेश में रियायती दरों पर बिक्री की जाएगी।

Tags:    

Similar News