यह कंपनी दे रही देश का सबसे कम कीमत का 365 दिन वैलिडिटी प्लान
आमतौर पर देश की दूरसंचार कंपनियां 200 रूपये का रिचार्ज कराने पर भी हमें पूरे महीने भर की वैलिडिटी नहीं दे पाती है
नई दिल्ली। आमतौर पर देश की दूरसंचार कंपनियां 200 रूपये का रिचार्ज कराने पर भी हमें पूरे महीने भर की वैलिडिटी नहीं दे पाती है। वही देश में एक ऐसी दूरसंचार कंपनी भी है जो 150 रूपये से भी कम कीमत में हमें 365 दिन की वैलिडिटी बातचीत करने के लिए दे रही है। शायद आपको एकबारगी इस बात पर यकीन नहीं हो, लेकिन यह 100 फ़ीसदी सच है। क्योंकि इस तरह का प्लान देश की नामचीन निजी दूरसंचार कंपनी के साथ-साथ सरकारी क्षेत्र की बीएसएनएल के पास भी नहीं है।
दरअसल सरकारी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल अपने ग्राहकों को महज 141 रूपये के प्लान में पूरे साल भर यानी 365 दिन की वैलिडिटी उपलब्ध करा रही है। केवल 141 रूपये वाले इस प्लान में ग्राहकों को कंपनी की ओर से डाटा के साथ साथ कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। इस प्लान के अंतर्गत ग्राहकों को पूरे 90 दिनों के लिए रोजाना एक जीबी डाटा मिलेगा।
यदि कॉलिंग की बात की जाए तो 90 दिनों तक एमटीएनएल के नेटवर्क पर इस प्लान के अंतर्गत मुफ्त कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। जबकि अन्य कंपनी के नेटवर्क पर 200 मिनट की कॉलिंग सुविधा दी जा रही है। 90 दिनों के बाद की जाने वाली कॉलिंग के लिए 2 पैसे प्रति सेकेंड का चार्ज चुकाना पड़ेगा। अब बताओं है ना चौतरफा फायदे का सौदा।