दूध में तीन, पेट्रोल में पांच और डीजल में होगी 4 रूपये की कमी

राज्य में प्रमुख विपक्षी दल द्रविड़ द्रविड़ मुन्नेत्र द्रमुक ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए मतदाताओं से वादा किया है

Update: 2021-03-13 13:18 GMT

चैन्नई। राज्य में प्रमुख विपक्षी दल द्रविड़ द्रविड़ मुन्नेत्र द्रमुक ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए मतदाताओं से वादा किया है कि सरकार में आने पर सभी राशन कार्ड धारकों को 4000 रूपये दिए जाएंगे। दूध, पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस सिलेंडर के दामों में कमी किए जाने का वायदा भी द्रमुक के घोषणा पत्र में मतदाताओं से किया गया है।

शनिवार को अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए राज्य के प्रमुख विपक्षी दल द्रमुक ने मतदाताओं से वादा किया है कि अगर उनकी पार्टी राज्य में सरकार में आएगी तो राज्य के सभी राशन कार्ड धारको को 4000 रूपये दिए जाएंगे। द्रमुक की ओर से आविन दूध, पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस सिलेंडर के दामों में भी कमी करने का वायदा किया गया है। राज्य में आगामी 6 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को जारी किए गए घोषणापत्र में द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन ने 500 घोषणाएं की है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में आने के बाद राज्य में सभी राशन कार्ड धारको को मदद के रूप में 4000 रूपये देगी। यह धनराशि मतदाताओं के खाते में सीधे भेजी जाएगी। एमके स्टालिन ने महिला मतदाताओं को रिझाने की कोशिश करते हुए आविन दूध की कीमतों में 3 प्रति लीटर की कमी किए जाने का वायदा किया है। मतदाताओं से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश पांच और 4 रूपये प्रति लीटर कम करने का वायदा घोषणा पत्र में किया गया है।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर रसोई गैस सिलेंडर में 100 रूपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी के अलावा सभी राशन कार्ड धारको को 1 किलो चीनी और उड़द की आपूर्ति अतिरिक्त रूप से की जाएगी। उन्होंने सभी सरकारी विभागों के लिए महिला आरक्षण को 30 से 40 प्रतिशत करने का वायदा भी किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी पुलिसकर्मी की मौत पर उसके परिवार वालों को एक करोड रुपए की सहायता दी जाएगी। स्टालिन ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी हिंदू विरोधी नहीं है। उन्होंने पार्टी के घोषणापत्र में हिंदू धार्मिक स्थलों के रखरखाव के लिए 1000 करोड रुपए और मस्जिद और चर्च के लिए 200 करोड़ रुपए देने का भी वायदा अपने घोषणा पत्र में किया है।



 


Tags:    

Similar News