फिर गिरा रुपया- पहली बार हुआ डॉलर के मुकाबले 81 के पार

शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 41 पैसे गिर कर 81 रूपये 24 पैसे के अब तक के सबसे कम दामों पर आ गया है।

Update: 2022-09-23 06:56 GMT

नई दिल्ली। भारतीय रुपए में आज एक बार फिर से गिरावट दर्ज होने से महंगाई के आसार बढ़ गए हैं। शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 41 पैसे गिर कर 81 रूपये 24 पैसे के अब तक के सबसे कम दामों पर आ गया है।

शुक्रवार को भारतीय रुपए में एक बार फिर से अब तक की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार के दौरान भारतीय रुपया 41 पैसे नीचे गिरकर 81 रूपये 24 पैसे के ऑल टाइम सबसे निचले स्तर पर आ गया है। भारतीय रूपये में आई गिरावट का मुख्य कारण आयातकों के भीतर बढी डॉलर की मांग एवं अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से बढ़ाई गई ब्याज की दरों को माना जा रहा है।

यदि भारतीय रुपए की बात की जाए तो एशियन करेंसीज में लंबे समय तक आउटपरफॉर्म करने के बाद बृहस्पतिवार को भी एशियन करेंसीज के बीच सबसे बड़ा कमजोर रहा था।

ब्लूमबर्ग के मुताबिक बृहस्पतिवार को भारतीय रुपया 80 रूपये 86 पैसे पर बंद हुआ था और शुक्रवार की सवेरे भारतीय रुपया 81 रूपये 06 पैसे पर खुला है।

Tags:    

Similar News