शिखर को छूकर फिर लुढ़का शेयर बाजार
वैश्विक स्तर पर रही गिरावट का असर आज घरेलू शेयर बाजारों पर भी दिखा ।
मुंबई । वैश्विक स्तर पर रही गिरावट का असर आज घरेलू शेयर बाजारों पर भी दिखा और सुबह के कारोबार में ऐतिहासिक उच्चतम स्तर को छूने के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 189.45 अंक यानी 0.36 प्रतिशत लुढ़ककर 52,735.59 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.65 अंक यानी 0.29 प्रतिशत टूटकर 15,814.70 अंक पर आ गया।
सुबह शेयर बाजार तेजी में खुले थे, लेकिन आईटी और टेक क्षेत्र की कंपनियों के साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से कुछ ही देर में लाल निशान में चला गया। इससे पहले सेंसेक्स 53,126.73 अंक के ऐतिहासिक स्तर पर भी पहुँचा। निफ्टी भी सुबह के कारोबार में 15,915.65 अंक के शिखर तक पहुँचने में कामयाब रहा।
बड़ी कंपनियों की बजाय निवेशकों ने मझौली और छोटी कंपनियों में विश्वास दिखाया। बीएसई का मिडकैप 0.40 प्रतिशत चढ़कर 22,638.82 अंक पर और स्मॉलकैप 0.46 प्रतिशत की बढ़त में 25,111.36 अंक पर पहुँच गया।
ऊर्जा, आईटी, टेक और दूरसंचार क्षेत्र की कंपनियों पर दबाव रहा जबकि धातु और स्वास्थ्य क्षेत्र की कंपनियों में तेजी रही।
सेंसेक्स की कंपनियों में टाइटन का शेयर 1.56 प्रतिशत, टीसीएस का 1.33 प्रतिशत और एचसीएल टेक्नोलॉजीज का एक प्रतिशत की गिरावट में में बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 0.87 प्रतिशत लुढ़क गया।
डॉ. रेड्डीज लैब में सर्वाधिक 1.75 प्रतिशत की तेजी रही। टाटा स्टील का शेयर 1.64 फीसदी और टेक महिंद्रा का 1.43 प्रतिशत चढ़ा।
एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट रही। हांगकांग का हैंगसेंग 0.07 प्रतिशत, जापान का निक्केई 0.06 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी तथा चीन का शंघाई कंपोजिट 0.03 प्रतिशत टूट गये। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.61 फीसदी और जर्मनी का डैक्स 0.38 फीसदी कमजोर हुआ।
वार्ता