टाटा स्टील- सेंसेक्स में होगी शामिल

टाटा स्टील बीएसई के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में दुबारा शामिल होगी।

Update: 2021-06-20 03:52 GMT

मुंबई। टाटा समूह की इस्पात विनिर्माता टाटा स्टील छह महीने के अंतराल के बाद सोमवार को बीएसई के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में दुबारा शामिल होगी।

सेंसेक्स में 30 कंपनियाँ होती हैं। सोमवार से सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस कंपनी ओएनजीसी की जगह इसमें टाटा स्टील को शामिल किया जायेगा। किसी कंपनी का सेंसेक्स में शामिल होना बाजार पर उसके प्रभाव को दिखाता है।

अन्य सूचकांकों में भी 21 जून से बदलाव किये जा रहे हैं। 'बीएसई 100' और 'बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 50' में बॉश लिमिटेड, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड और टीवीएस मोटर की जगह एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, अडाणी इंटरप्राइजेज और चोलामंडलम् इंवेस्टमेंट एंड फाइनेंस को शामिल किया जायेगा।

बैंकिंग कंपनियों के सूचकांक बीएसई बैंकेक्स में आरबीएल बैंक की जगह एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक को जगह दी जायेगी।

वार्ता

Tags:    

Similar News