टाटा मोटर्स की टियागो और टिगोर का CNG संस्करण
बयान में कहा कि आईसीएनजी से पावर्ड व्हीकल्स बेजोड़ परफॉर्मेंस के साथ ग्राहक के लिये खुशनुमा अनुभव की पेशकश करते हैं
नई दिल्ली। वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स ने आज अपनी लोकप्रिय कारों टियागो और टिगोर के सीएनजी मॉडल लाँच करने की घोषणा की जो एडवांस्ड आईसीएनजी टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इसकी दिल्ली में शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 609900 रुपये है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि आईसीएनजी से पावर्ड व्हीकल्स बेजोड़ परफॉर्मेंस के साथ ग्राहक के लिये खुशनुमा अनुभव की पेशकश करते हैं, श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा की पेशकश करते हैं और इनमें प्रभावशाली फीचर्स की एक श्रृंखला होती है। इस लॉन्च के साथ टाटा मोटर्स की योजना सीएनजी बाजार में अपनी स्थिति को मजबूती देने और ग्राहकों को बिना समझौता किये स्टाइल से ड्राइव करने तथा एडवांस्ड सीएनजी टेक्नोलॉजी का अनुभव लेने के लिये सशक्त बनाने की है। टियागो आईसीएनजी के लिये दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 609900 रुपये है।
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड एवं टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा, "सस्ते निजी परिवहन और ज्यादा हरित, कम उत्सर्जन वाले परिवहन की मांग तेजी से बढ़ रही है। सीएनजी पावर्ड व्हीकल्स के तेजी से बढ़ रहे सेगमेंट में कदम रखकर हम अपने समझदार ग्राहकों के लिये ज्यादा विकल्पों की पेशकश कर रहे हैं। हमारी आईसीएनजी रेंज बेजोड़ परफॉर्मेंस, प्रीमियम फीचर्स की व्यापक श्रृंखला, बाजार में अग्रणी इंटीरियर्स और सुरक्षा से समझौते के बिना खुशनुमा अनुभव की पेशकश करती है। डिजाइन, परफॉर्मेंस, सुरक्षा और टेक्नोलॉजी के 4 स्तंभों पर विकसित और फीचर्स से भरपूर आईसीएनजी टेक्नोलॉजी हमारी लोकप्रिय 'न्यू फॉरएवर' कार और एसयूवी रेंज का अपील बढ़ाएगी और वृद्धि के नये रास्ते खोलेगी।"
नई टियागो आईसीएनजी और टिगोर आईसीएनजी को रेवोट्रोन 1.2 लीटर बीएस 6 इंजन से लैस है। सीएनजी ग्राहकों को चुनने के लिये विकल्पों की एक श्रृंखला देने के प्रयास में टाटा मोटर्स ने टियागो और टिगोर के ट्रिम लेवल्स में अपने आईसीएनजी वाहन पेश किये हैं।
वार्ता