शक्कर सस्ती, गुड, खोपरा गोला, हल्दी में खरीदी बढ़ी

गुड में पूछपरख सुधार लिए रही। खोपरा गोला तथा हल्दी में लिवाली बताई गई। साबूदाना में मांग से भाव बने रहे।

Update: 2021-11-28 07:43 GMT

इंदौर। सियागंज किराना बाजार में सप्ताहांत लग्नसरा ग्राहकी रही। शक्कर सस्ती बिकी। गुड में पूछपरख सुधार लिए रही। खोपरा गोला तथा हल्दी में लिवाली बताई गई। साबूदाना में मांग से भाव बने रहे।

स्थानीय किराना बाजार में सोमवार को शक्कर 3580 से 3640 रुपये प्रति क्विंटल खुलने के शनिवार को 3560 से 3600 रुपये बोली गई। शक्कर की दैनिक आवक 07 से 08 गाड़ी की रही। गुड़ में ग्राहकी से भाव मजबूती लिए बताए गए।

खोपरा गोला 208 से 235 रुपये प्रति किलो के स्तर पर खुलकर 210 से 230 रुपये प्रति किलो बिका। हल्दी 110 से 158 रुपये की रंगत लिए रही। खोपरा बूरा में लिवाली सुधरी रही इसमें कामकाज 2650 से 4300 रुपये प्रति 15 किलोग्राम पर चला। साबूदाना में उठाव बना रहा।

वार्ता

Tags:    

Similar News