स्टेट बैंक का मुनाफा 62.27 प्रतिशत बढ़ा
एसबीआई ने शनिवार को बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में उसे 8432 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े वाणिज्य बैंक स्टेट बैंक (एसबीआई) का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 5196 करोड़ रुपये के मुकाबले 62.27 प्रतिशत बढ़कर 8432 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
एसबीआई ने शनिवार को बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में उसे 8432 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है, जो वित्त वर्ष 2020-21 की समान तिमाही के 5196 करोड़ रुपये की तुलना में 62.27 प्रतिशत अधिक है।
इस दौरान उसकी शुद्ध ब्याज आय 28820 करोड़ रुपये से 6.48 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 30687 करोड़ रुपये हो गई है। इसमें उसकी ब्याज से प्राप्त होने वाली आय 66734 करोड़ रुपये से 4.41 प्रतिशत की वृद्धि लेकर 69678 करोड़ रुपये है जबकि ब्याज पर व्यय 37915 करोड़ रुपये 2.84 प्रतिशत बढ़कर 38991 रुपये हाे गई है।
आलोच्य अवधि में उसकी सकल गैर निष्पादित परिसंपत्ति (जीएनपीए) 117244 करोड़ रुपये से 2.37 प्रतिशत बढ़कर 120029 करोड़ रुपये तथा शुद्ध एनपीए 29032 करोड़ रुपये से 18.97 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 34540 करोड़ रुपये हो गई है। इस तरह अनुपात में उसकी शुद्ध एनपीए 1.23 प्रतिशत से बढ़कर 1.34 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
इस दौरान बैंक द्वारा दिया गया ऋण 2456607 करोड़ रुपये से 8.47 प्रतिशत बढ़कर 2664602 करोड़ रुपये हो गया है। इसमें घरेलू कॉर्पोरेट को दिया गया ऋण 788208 करोड़ रुपये से 0.61 प्रतिशत कम होकर 783379 करोड़ रुपये पर आ गई वहीं घरेलू खुदरा क्षेत्र को दिया गया ऋण 831134 करोड़ रुपये से बढ़कर 952189 करोड़ रुपये और आवास ऋण 484453 करोड़ रुपये से बढ़कर 538475 करोड़ रुपये शामिल है। बैंक में जमा हुई राशि 3535753 करोड़ रुपये से 8.83 प्रतिशत बढ़कर 3847794 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।
वार्ता