त्योहारी सीजन में स्टेट बैंक का होम लोन हुआ सस्ता
बैंक ने आज यहां जारी बयान में यह घोषणा करते हुये कहा कि आवास ऋण ग्राहकों को 75 लाख रुपए तक के अपने सपनों का घर खरीदने के लिए 25 आधार अंकों की ब्याज में छूट मिलेगी।
नई दिल्ली। घर खरीदने वाले लोगों को त्यौहार के अवसर पर और अधिक खुशी प्रदान करने के मकसद से देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने आवास ऋण की दरों में 25आधार अंकों तक की रियायत की घोषणा की है।
बैंक ने आज यहां जारी बयान में यह घोषणा करते हुये कहा कि आवास ऋण ग्राहकों को 75 लाख रुपए तक के अपने सपनों का घर खरीदने के लिए 25 आधार अंकों की ब्याज में छूट मिलेगी। यह छूट क्रेडिट स्कोर के आधार पर और योनो के माध्यम से आवेदन करने पर हासिल होगी। हाल ही में घोषित किए गए त्योहारी ऑफरों के तहत एसबीआई देशभर में 30 लाख रुपए से 2 करोड़ रुपए तक के आवास ऋण पर क्रेडिट स्कोर के आधार पर 10 आधार अंक के स्थान पर 20 आधार अंक तक की रियायत प्रदान करेगा। यही रियायत देश के आठ मेट्रो शहरों में 3 करोड़ रुपए तक का आवास ऋण वाले ग्राहकों को भी हासिल होगी। योनो के माध्यम से आवेदन किए जाने पर सभी आवास ऋण के लिए अतिरिक्त 5 आधार अंक की रियायत मिलेगी।
एसबीआई ने दावा किया है कि इसके माध्सम से अब वह 30 लाख रुपए तक के आवास ऋण के लिए सबसे कम ब्याज दर ऑफर करता है, इसकी शुरुआत 6.90 प्रतिशत से होती है। 30 लाख रुपए से ऊपर के आवास ऋण पर ब्याज दर 7 प्रतिशत लागू होगी।
बैंक ने कार, स्वर्ण , पर्सनल ऋण पर प्रोसेसिंग फीस में 100 फीसदी की छूट के साथ अपने रिटेल ग्राहकों के लिए पहले से ही विशेष ऑफर की घोषणा की है। खुदरा ग्राहक कार लोन पर 7.5 फीसदी से शुरू होने वाली सबसे कम ब्याज दर का लाभ उठा रहे हैं। इस त्योहारी सीजन में स्वर्ण ऋण और पर्सनल ऋण क्रमशः 7.5 फीसदी और 9.6 फीसदी की ब्याज दरों पर उपलब्घ है।