स्टार्टअप कंपनी कबीरा ने लांच की इलेक्ट्रिक बाइक
इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर आई है
नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर आई है। एक और स्टार्टअप कंपनी कबीरा मोबिलिटी ने अपनी दो नई इलेक्ट्रिक केएम 3000 और केएम 4000 बाइकों को बाजार में उतार दिया है।
इन दोनों ही बाइकों के फीचर आपको बहुत ही पसंद आएंगे। केएम 3000 और केएम 4000 की कीमत क्रमशः 1,26,990 और 1,36,990 रखी गई है। भारत में ही निर्मित केएम3000 एक स्पोट्र्स बाइक है और केएम 4000 एक स्ट्रीट फाइटर है। कंपनी ने दावा किया है कि केएम 3000 बाइक 100 किमी घंटा की टॉप स्पीड से लैस है। यह सिंगल चार्ज में ही 120 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है। इस बाइक को पूरी तरह से चार्ज होने में 6.30 मिनट का समय लगता है। वहीं केएम 4000 बाइक को इको मोड में 150 किमी की रेंज प्रदान किया गया है। यह 120 किमीध्घंटा की टॉप स्पीड से लैस है।