सोयाबीन रिफाइंड, पाम तेल में नरमी

सप्ताहांत खाद्य तेलों में खरीदी कमी से भाव नरमी लिए रहे। कारोबार में सोयाबीन रिफाइंड तथा पाम तेल सस्ता बिका।

Update: 2021-12-05 07:15 GMT

इंदौर। सप्ताहांत खाद्य तेलों में खरीदी कमी से भाव नरमी लिए रहे। कारोबार में सोयाबीन रिफाइंड तथा पाम तेल सस्ता बिका। तिलहनों में लिवाली रही।

कारोबार की शुरूआत में मूंगफली तेल 1340 से 1350 रुपये प्रति किलोग्राम खुला जो शनिवार को 1330 से 1350 रुपये होकर थमा। सोयाबीन रिफाइंड 1235 से 1240 रुपये पर खुलकर 1220 से 1225 रुपये बिका। पाम तेल 1260 से 1265 रुपये खुलकर 1255 से 1257 रुपये होकर पर बंद हुआ।

तिलहन जिन्सों में तेजी हुई। सप्ताहांत सोयाबीन आवक कमी से 100 से 125 रुपये ऊंचा बिका। कपास्या खली में लिवाली सुस्त होने से नरमी दर्ज की गई। इससे भाव में 100 रुपये कम हुए।


वार्ता

Tags:    

Similar News