कीमती धातुओं में मामूली गिरावट
वैश्विक बाजार की रिकवरी से समर्थन पाकर बीते सप्ताह घरेलू सर्राफा बाजार में कीमती धातुओं में मामूली गिरावट रही;
मुंबई। वैश्विक बाजार की रिकवरी से समर्थन पाकर बीते सप्ताह घरेलू सर्राफा बाजार में कीमती धातुओं में मामूली गिरावट रही।
इसके पिछले सप्ताह सोना 905 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमत 3752 रुपये प्रति किलोग्राम लुढ़क गई थी। बीते सप्ताह बाजार में तीन दिन तेजी और दो दिन गिरावट रही। इसकी वजह से सप्ताहांत पर कीमती धातुओं की कीमतें मामूली रूप से गिरे।
वैश्विक बाजार में सोना हाजिर 1.72 डॉलर प्रति औंस की मामूली साप्ताहिक गिरावट लेकर 1750.01 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। साथ ही अमेरिकी सोना वायदा भी 4.8 डॉलर प्रति औंस टूटकर 1747.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चांदी हाजिर भी 0.11 डॉलर उतरकर 22.52 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।
बीते सप्ताह विदेशी बाजारों की चाल ने घरेलू बाजार की दिशा तय की। देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 14 रुपये कम होकर सप्ताहांत पर 45911 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 34 रुपये उतरकर 45942 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया।
समीक्षाधीन अवधि में चांदी 10 रुपये की भारी गिरावट लेकर 60180 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी भी 60 रुपये लुढ़ककर 60441 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
वार्ता