फीकी पड़ी कीमती धातुओं की चमक, चांदी 391 रुपये फिसली
तेजी के बावजूद शुक्रवार को मांग सुस्त पड़ने से घरेलू बाजार में सोना 28 रुपये और चांदी 391 रुपये टूट गई।
मुंबई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में जारी तेजी के बावजूद शुक्रवार को मांग सुस्त पड़ने से घरेलू बाजार में सोना 28 रुपये और चांदी 391 रुपये टूट गई।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.26 प्रतिशत चढ़कर 1784.84 डॉलर प्रति औंस और अमेरिकी सोना वायदा 0.15 प्रतिशत की बढ़त लेकर 1782.90 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चांदी हाजिर भी 0.13 प्रतिशत बढ़कर 23.20 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
घरेलू स्तर पर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 28 रुपये गिरकर 47141 रुपये प्रति दस ग्राम पर और सोना मिनी 58 रुपये फिसलकर 47061 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस चांदी में भारी गिरावट देखी गई। चांदी 391 रुपये टूटकर 61758 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 360 रुपये लुढ़ककर 62084 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।
वार्ता