नये शिखर पर पहुँच कर फिसला सेंसेक्स

सेंसेक्स आज कारोबार के दौरान करीब ढाई सौ अंक चढ़कर नये ऐतिहासिक स्तर पर पहुँच गया लेकिन आखिरी समय में फिसलकर बंद हुआ।

Update: 2021-07-06 11:02 GMT

मुंबई । बैंकिंग एवं वित्तीय कंपनियों में जारी लिवाली के दम पर बीएसई का सेंसेक्स आज कारोबार के दौरान करीब ढाई सौ अंक चढ़कर 53,129.37 अंक के नये ऐतिहासिक स्तर पर पहुँच गया हालाँकि आखिरी समय में बाजार में बिकवाली हावी होने से अंत में 18.82 अंक यानी 0.04 प्रतिशत फिसलकर 52,861.18 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 16.10 अंक यानी 0.10 फीसदी टूटकर 15,818.25 अंक पर रहा। बीच कारोबार में यह 15,914.20 अंक तक पहुँच गया था जो इसका दूसरा उच्चतम स्तर है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और इंफोसिस जैसी दिग्गज कंपनियों में गिरावट से बाजार पर दबाव बना। वहीं, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक तथा अन्य बैंकों एवं वित्तीय कंपनियों में तेजी रही।

छोटी कंपनियों में मुनाफावसूली से बीएसई का स्मॉलकैप 0.26 प्रतिशत लुढ़ककर 25,699.97 अंक पर आ गया जबकि मझौली कंपनियों का सूचकांक मिडकैप 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 22,627.60 अंक पर बंद हुआ।

ऑटो, आईटी, टेक, ऊर्जा इंडस्ट्रियल्स और स्वास्थ्य समूहों की कंपनियों में बिकवाली रही। बैंकों तथा वित्तीय कंपनियों के साथ बिजली कंपनियों के शेयर भी चढ़ गये।

सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियों में गिरावट और शेष 10 में तेजी रही। भारतीय स्टेट बैंक का शेयर 2.30 प्रतिशत और टीसीएस का 1.78 प्रतिशत गिर गया। मारुति सुजुकी में 1.13 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.11 फीसदी, सनफार्मा में 1.06 फीसदी, इंफोसिस में 1.05 फीसदी और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.02 फीसदी की गिरावट रही।

अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 3.22 प्रतिशत चढ़ा। एचडीएफसी बैंक में 2.63 फीसदी, बजाज फाइनेंस में 2.17 फीसदी, बजाज फिनसर्व में 1.42 फीसदी और कोटक महिंद्रा बैंक में 1.34 फीसदी की बढ़त रही।

एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। हांगकांग का हैंगसेंग 0.25 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.11 प्रतिशत टूट गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.36 प्रतिशत और जापान का निक्केई 0.16 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.31 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.13 फीसदी कमजोर हुआ।

वार्ता

Tags:    

Similar News