सेंसेक्स 355 अंक लुढ़का
घरेलू शेयर बाजारों में आज चौतरफा बिकवाली रही जिससे सेंसेक्स और निफ्टी डेढ़ महीने अधिक के निचले स्तर पर आ गये।
मुंबई । एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में आज चौतरफा बिकवाली रही जिससे सेंसेक्स और निफ्टी डेढ़ महीने अधिक के निचले स्तर पर आ गये।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 354.89 अंक यानी 0.68 प्रतिशत टूटकर चार जून के बाद के निचले स्तर 52,198.51 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 120.30 अंक यानी 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 15,632.10 अंक पर आ गया जो इसका 02 जून के बाद का निचला स्तर है।
शेयर बाजार में बिकवाली का जोर इस कदर रहा कि बीएसई के सभी समूहों के सूचकांक लाल निशान में बंद हुये। बीएसई में कुल 3,343 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 2,095 के शेयर गिरावट में और 1,139 के बढ़त में रहे जबकि 109 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुये।
मझौली और छोटी कंपनियों पर ज्यादा दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 1.40 प्रतिशत लुढ़ककर 22,674.98 अंक और स्मॉलकैप 1.48 फीसदी टूटकर 25,990.67 प्रतिशत पर आ गया।
धातु, वित्त, बैंकिंग, दूरसंचार, रियलिटी, ऑटो, इंडस्ट्रियल्स, स्वास्थ्य, यूटीलिटीज, बिजली और पूँजीगत वस्तुओं के समूहों पर सबसे अधिक दबाव रहा। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 21 के शेयर लाल निशान में बंद हुये। इंडसइंड बैंक का शेयर 3.32 फीसदी लुढ़क गया। टाटा स्टील में 2.65 प्रतिशत, एनटीपीसी में 2.39 प्रतिशत, भारती एयरटेल में 2.31 प्रतिशत और आईसीआईसीआई बैंक में 2.14 प्रतिशत की गिरावट रही।
महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 1.93 फीसदी, एचडीएफसी बैंक का 1.90 प्रतिशत, सनफार्मा का 1.76 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक का 1.61 प्रतिशत, डॉ. रेड्डीज लैब का 1.46 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस का 1.24 प्रतिशत, एलएंडटी का 1.19 प्रतिशत, एक्सिस बैंक का 1.17 प्रतिशत और कोटक महिंद्रा बैंक का 1.07 प्रतिशत लुढ़क गया।
एशियन पेंट्स में सबसे ज्यादा 6.04 प्रतिशत की तेजी रही। अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 1.52 फीसदी चढ़ा।
विदेशों में एशियाई शेयर बाजार गिरावट में रहे जबकि सोमवार को इस साल की सबसे बड़ी गिरावट के बाद यूरोपीय शेयर बाजार आज हरे निशान में लौट आये। एशिया में जापान का निक्केई 0.96 फीसदी, हांगकांग का हैंगसेंग 0.84 फीसदी, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.35 फीसदी और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.07 फीसदी लुढ़क गया। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.57 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.32 प्रतिशत मजबूत हुआ।
वार्ता