तूफानी तेजी से सेंसेक्स हुआ 55 हजार अंक के पार
पहली बार पार करते हुये 55210 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 16466.80 अंक पर पहुंच गया।
मुंबई। चौतरफा लिवाली के बल पर घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को तूफानी तेजी से नये शिखर पर पहुंच गया। इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 55 हजार अंक के स्तर को पहली बार पार करते हुये 55210 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 16466.80 अंक पर पहुंच गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंवेदी सूचकांक सेंसेक्स 68 अंकों की बढ़त के साथ 54911.95अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार में यह 54905.49 अंक के निचले स्तर तक उतरा लेकिन उसके बाद शुरू हुयी चौतरफा लिवाली के बल पर यह पहली बार 55 हजार अंक के स्तर को पार करते हुये 55248.39 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अभी यह 400 अंकों की बढ़त लेकर 55244.12 अंक पर कारोबार कर रहा है।
इसी तरह से एनएसई का निफ्टी 26 अंकों की बढ़त लेकर 16385.70 अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार में ही यह 16376.30 अंक के निचले स्तर तक फिसला लेकिन इसके बाद शुरू हुयी लिवाली के बल पर यह अब तक रिकार्ड स्तर 16487.10 अंक पर पहुंच गया। अभी यह 120.15 अंकों की तेजी लेकर 16484.55 अंक पर कारोबार कर रहा है।
वार्ता