SBI ने करोड़ों ग्राहकों को दिया यह बड़ा तोहफा
एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक ब्याज दरों में बदलाव दो करोड रुपए से कम के डिपॉजिट पर किया गया है
नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी के बाद अब भारतीय स्टेट बैंक की ओर से भी फिक्स डिपाजिट यानी मियादी जमा पत्र की ब्याज दरों में बढ़ोतरी किए जाने की घोषणा की गई है। एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक ब्याज दरों में बदलाव दो करोड रुपए से कम के डिपॉजिट पर किया गया है। मियादी जमा पत्र के ऊपर बैंक की बढ़ी हुई दरें वर्ष 2015 की 15 जनवरी यानी आज से ही लागू कर दी गई है।
शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक की ओर से भी अपने यहां फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के तहत जारी किए गए जमा पत्रों पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी किए जाने की घोषणा की गई है। इससे पहले निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी की ओर से अपने ग्राहकों को फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी किए जाने का ऐलान किया गया था। एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक बैंक ने चुनिंदा अवधि के लिए ब्याज दरों में 10 बेसिस प्वाइंट तक इजाफा किया है। अब एफडी के ऊपर 2.90 से लेकर 5.40 फ़ीसदी तक का ब्याज बैंक की ओर से दिया जाएगा। उधर सीनियर सिटीजन के लिए 5.5 फ़ीसदी की बजाए अब 5.6 प्रतिशत ज्यादा ब्याज की घोषणा की गई है। प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक ने चुनिंदा अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में वृद्धि की है। बैंक ने दरों में बदलाव 2 करोड़ रुपये से कम के डिपॉजिट पर किया है। एफडी पर बैंक की बढ़ी हुई दरें 12 जनवरी 2022 से लागू हैं। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, अब 2 साल 1 दिन और 3 साल के बीच की थ्क् पर 5.2ः ब्याज मिलेगा। 3 साल 1 दिन और 5 साल पर 5.4ः और 5 साल 1 दिन और 10 साल की थ्क् पर 5.6ः मिलेगा। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, एचडीएफसी बैंक 7 से 29 दिनों की मैच्योरिटी वाली जमाओं पर 2.50 फीसदी और 30 से 90 दिनों की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 3 फीसदी की ब्याज देगा।