रॉयल एनफील्ड वापस लेगी 2 लाख 37 हजार बाइक
दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड ने कहा कि वह करीब 2.36,966 यूनिट बाइक रिकॉल कर रही है।
नई दिल्ली। दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड ने कहा कि वह करीब 2.36,966 यूनिट बाइक रिकॉल कर रही है। इनमें क्लासिक, बुलेट और मीटिऑर मॉडल शामिल हैं। ये वाहन भारत, थाइलैंड, इंडोनेशिया, फिलीपींस, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड व मलेशिया में बेचे गए हैं।
कंपनी का कहना है कि इन वाहनों के इग्नीशन कॉयल में खामी का अंदेशा है। इस तरह की खामी से वाहन में मिसफायरिंग हो सकती है और वाहन के प्रदर्शन पर बुरा असर पड़ सकता है। दुर्लभ मामलों में इस खामी से वाहन में इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट जैसी घटना भी हो सकती है। वाहन कंपनियां हाल ही में बने वाहनों की सीरीज में से चुने गए किसी भी वाहन की आंतरिक प्रयोगशाला में नियमित तौर पर परीक्षण करती रहती हैं, जो एक सतत प्रक्रिया है। इस परीक्षण के दौरान किसी तरह की खामी नजर आने की स्थिति में कंपनियां ग्राहकों से उस सीरीज के वाहन वापस मंगवा लेती है और संभावित खामी की जांच करती हैं। खामी पाए जाने पर उसे मुफ्त में सुधारा जाता है। इसे व्हीकल रिकॉलिंग कहा जाता है। आयशर मोटर्स के स्वामित्व वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड ने बताया कि रिकॉलिंग प्रक्रिया में शामिल मीटिऑर मॉडल के वाहन पिछले वर्ष दिसंबर से इस वर्ष अप्रैल के अंत तक निर्मित और बेचे गए हैं। रिकॉलिंग में शामिल क्लासिक और बुलेट वाहनों का निर्माण और बिक्री इस वर्ष जनवरी-अप्रैल में हुई है। कंपनी ने कहा है कि इन वाहनों का परीक्षण किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर पुर्जे बदल दिए जाएंगे। कंपनी का मानना है कि इनमें से 10 फीसद से भी कम वाहन में पुर्जे बदलने की जरूरत पड़ेगी।