महीने के पहले दिन हुई राहत की बरसात- सिलेंडर हुआ इतना सस्ता

महंगाई की चौतरफा मार झेल रही जनता को महीने के पहले दिन देश की पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से बड़ी राहत दी गई है

Update: 2022-09-01 06:30 GMT

नई दिल्ली। महंगाई की चौतरफा मार झेल रही जनता को महीने के पहले दिन देश की पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से बड़ी राहत दी गई है। पिछले काफी समय से गैस सिलेंडरों के दामों में बढ़ोतरी करने में लगी पेट्रोलियम कंपनियों ने अब लोगों को गैस सिलेंडर के दामों में कमी करने का तोहफा दिया है। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रूपये तक की कटौती की गई है। जबकि घर की रसोई में काम आने वाला गैस सिलेंडर लोगों को पुराने दामों पर ही खरीदना पड़ेगा।

बृहस्पतिवार को देश की पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 100 रूपये तक की कमी कर दी गई है। पिछले काफी समय से महंगाई की चौतरफा मार झेल रहे लोगों को इस बार कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कमी करके पेट्रोलियम कंपनियों ने एक तरह से राहत देने का काम किया है। राजधानी दिल्ली में अब 1 सितंबर से 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में 91 रूपये 50 पैसे, कोलकाता में 100 रूपये, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 92 रूपये 50 पैसे और चेन्नई में 96 रूपये की कमी की गई है।

कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में कंपनियों की ओर से की गई कटौती का लाभ देश के हर कोने में उपभोक्ताओं को हासिल होगा। दिल्ली में अब कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1976 रूपये 50 के बजाय 1885 रूपये हो गई है। कोलकाता में अब कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें घटकर 1995 रूपये 50 पैसे रह गई है। जबकि पहले यहां के लोगों को 2095 रूपये में कमर्शियल सिलेंडर खरीदना पड़ रहा था। इसी तरह मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत के लिए अब 1844 रूपये चुकाने होंगे।

Tags:    

Similar News