हुई राह आसान-टिकट से होगी रेल यात्रा

अब यात्री अपनी सुविधा के अनुसार आज से बगैर रिजर्वेशन के भी ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे

Update: 2021-04-05 08:09 GMT

नई दिल्ली। कोरोना के वजह से बीते वर्ष लगे लॉकडाउन के कारण आज तक भारतीय रेलवे पूरी तरह बाधित है। रेलवे का संचालन धीरे-धीरे अब बढ़ रहा है। भारतीय रेल अब धीरे-धीरे पटरी पर दौड़ लगा रही है। एक बड़ी खुशखबरी आज रेल में यात्रा करने वाले लोगों के लिए रेल मंत्री ने दी है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करते हुए यात्रियों की सुविधा को देखते हुए निर्णय लिया है कि अब यात्री अपनी सुविधा के अनुसार आज से बगैर रिजर्वेशन के भी ट्रेन में यात्रा कर सकेंगे, जिसकी शुरुआत आज से ही कर दी गई है।

अब आपको ट्रेन में यात्रा करने के लिए रिजर्वेशन नहीं कराना पड़ेगा। आप टिकट लेकर फट से ट्रेन में बैठकर अपने गंतव्य को पहुँच सकते हैं। रेल मंत्री ने 71 ऐसी नयी रेल गाड़ियों का सञ्चालन आज से ही शुरू कर दिया है, जिनमे आज से बगैर रिजर्वेशन के यात्रा कर सकते है।  



 


Tags:    

Similar News