गेहूं में गिरावट के साथ तेल, दालों, चीनी के दाम स्थिर
विदेशों में खाद्य तेलों में नरमी के बीच दिल्ली थोक जिंस बाजार में आज;

नई दिल्ली। विदेशों में खाद्य तेलों में नरमी के बीच दिल्ली थोक जिंस बाजार में आज इनके भाव स्थिर रहे। खाद्य तेलों के साथ दालों और चीनी के दाम भी टिके रहे जबकि गेहूं में गिरावट रही।
तेल-तिलहन : मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का दिसंबर वायदा 12 रिंगिट फिसलकर 2,810 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोया तेल वायदा भी 0.19 सेंट टूटकर 32.63 सेंट प्रति पौंड बोला गया।
स्थानीय बाजार में आवक और उठाव के बीच संतुलन से सरसों तेल, मूंगफली तेल, सूरजमुखी तेल, सोया तेल, पाम ऑयल और वनस्पति के भाव में टिकाव रहा।