कीमती धातुओं की चमक लौटी

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.03 प्रतिशत गिरकर 1749.39 डॉलर प्रति औंस रह गया

Update: 2021-09-27 13:12 GMT

मुंबई। विदेशी बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर मांग निकलने से आज घरेलू सर्राफा बाजार में पिछले दो दिन की गिरावट से उबरते हुए सोना 100 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 718 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हो गई।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.03 प्रतिशत गिरकर 1749.39 डॉलर प्रति औंस रह गया। हालांकि अमेरिकी सोना वायदा 0.06 प्रतिशत की तेजी लेकर 1750.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसी तरह चांदी हाजिर भी 0.83 प्रतिशत की तेजी के साथ 22.60 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

स्थानीय स्तर पर मांग मजबूत होने से देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में कीमती धातुओं में तेजी रही। इस दौरान सोना 100 रुपये की बढ़त लेकर 46095 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 109 रुपये चढ़कर होकर 46104 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया। साथ ही चांदी 718 रुपये की मजबूती लेकर 60673 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 649 रुपये बढ़कर 60890 रुपये प्रति किलोग्राम रही।


वार्ता

Tags:    

Similar News